लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक रूप से कमजोर व गम्भीर बीमारियों से ग्रसित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 91 व्यक्तियों को 01 करोड़ 44 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिया है. सीएम योगी द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त लाभार्थियों में जनपद बहराइच के संजीव कुमार मिश्रा, फैजाबाद के योगेन्द्र प्रताप सिंह, इटावा के रिफाकत अली आदि शामिल हैं. सहायता प्राप्त इन लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं.