लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों के शासन द्वारा तय किये गए तबादले के फार्मूले का क्रियान्वयन 31 से किया जाएगा. इनका तबादला मेरिट आधारित होगा. जून में होने वाले तबादले के दृष्टिगत विभाग ने 31 मार्च तक मेरिट निर्धारित करने व मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट करने का दिया है निर्देश.