Free songs
BREAKING
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण को लेकर आंदोलनरत अभियंता संघ का बड़ा आरोप, कहा की एक बड़े बिजली घोटाले को अंजाम देने के लिए कुछ ब्यूरोक्रेट्स, पॉलिटिशियन और कॉर्पोरेट घरानों के साथ मिलकर फर्जी आंकड़ों के आधार पर विभाग की सरकारी संपत्तियों को कौड़ियों के भाव पूँजीपतियों को बेच देना चाह रहे हैं. लेकिन संघर्षरत बिजली कर्मी प्रदेश के गरीब उपभोक्ता, किसानों, छात्रों के साथ मिलकर किसी भी कीमत पर बिजली का निजीकरण नहीं होने देंगे.
नोएडा : नोएडा में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इसबार बारिश बनी भद्रा, त्योहार का मजा हुआ किरकिरा. शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की सड़कों पर जलभराव और जाम की रही स्थिति. बारिश से वाहनों के पहिये जाम, अंडरपासों में भरे पानी ने रक्षाबंधन पर भाइयों तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करायी. रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री बस सेवा भी पटरी से उतरी रही. बहनों ने हाथ में मिठाई और राखी लेकर रोडवेज बसों का किया घंटों इंतजार.
गाजियाबाद : फ्लाइट में बोर्डिंग करने के करीब तीन घंटे इंतजार के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की पटना जाने वाली फ्लाइट 1X2937 अचानक हुई कैंसिल, पैसेंजर्स को उतरना पड़ा. एयरपोर्ट पर हुआ जमकर हंगामा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसिल होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया. केवल ऑपरेशन सम्बन्धी कारण बताकर फ्लाइट किया कैंसिल. जबकि पैसेंजर्स के अनुसार कारण पूछे जाने पर उन्हें जानकारी दी गई कि पायलट जिसकी ड्यूटी थी वह समय पर नहीं पहुंच पाया.
गाजियाबाद : सोशल मीडिया “X” पर सर तन से जुदा करने की मिल रही धमकी से क्षुब्ध दूरदर्शन में सीनियर एडवाइजर एडिटर अशोक श्रीवास्तव ने लिंक रोड थाने में धमकी देने वाले के खिलाफ दर्ज कराई FIR. अशोक ने “उदयपुर फाइल्स फिल्म” पर रोक लगने को लेकर एक्स पर डाली थी पोस्ट. अशोक ने धमकी देने वाले की प्रोफाईल चेक कर कहा कि धमकी देने वाले के तार एक पोलिटिकल पार्टी से जुड़े हैं. फ़िलहाल पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में जुटी.
लखनऊ : सुभासपा प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार, कहा कि अगर समाजवादी पार्टी को वाकई एबीसीडी आती, तो आज उनकी पार्टी सत्ता से बाहर न होती. सत्ता में रहते हुए जिस ‘एबीसीडी’ को अपनाया, उसने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी. उन्होंने कहा कि ‘ए’ से अराजकता, ‘बी’ से भ्रष्टाचार, ‘सी’ से चोर और ‘डी’ से दलाली ही सपा शासन की असल पहचान थी. तब सरकारी स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि नकल माफिया और भर्ती घोटालों के लिए कुख्यात थे. टूटी हुई दीवारें, गिरती हुई छतें, गंदे टॉयलेट और घटती बच्चों की संख्या, यही उस समय की शिक्षा व्यवस्था का असली चेहरा था. गौरतलब है कि अखिलेश ने स्कूलों के विलय सहित सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाए थे.
लखनऊ : शनिवार की सुबह से अवध और पूर्वांचल के जिलों में चलीं ठंडी हवा ने यूपी में बदला मौसम का मिजाज. मौसम विभाग के अनुसार देश के दूसरे राज्यों में हुए मौसम का बदलाव भी यहां देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बीते दिनों चुभने और जलने वाली गर्मी जारी थी जिससे फ़िलहाल शनिवार को राहत मिली है. शुक्रवार को प्रयागराज और हमीरपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था तो वाराणसी, सुल्तानपुर, अमेठी जैसे शहरों में तपिश से लोग बेहाल रहे थे.
2025-03-29
Scroll To Top