लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का सरकार पर हमला, बोले पुलिस दलित और पिछड़ों की हत्या सरकार के इशारे पर कर रही है. कांग्रेस सड़क से सदन तक हर मौत का हिसाब मांगेगी. अजय राय बुधवार को आजमगढ़ में दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत की जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष के गांव आजमगढ़ पहुंचे थे. अजय राय के मुताबिक वह बलिया, बस्ती के बाद आजमगढ़ गए जहाँ दलित युवक के परिजनों से बताया कि पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी. अगले दिन मौत की खबर दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अंबेडकरनगर और प्रतापगढ़ में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं. वहां भी जाकर परिजनों से जानकारी ली जाएगी.