लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार मच्छरों से पनपने वाली बीमारी डेंगू और मलेरिया अब बरसात में ही नहीं बल्कि इनका खतरा पूरे साल बना रहता है. रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर माह में 55 मलेरिया के तो अक्तूबर में 302 डेंगू मरीज मिले थे. इस तरह सितंबर में मलेरिया और अक्तूबर में डेंगू के मरीजों की संख्या काफी रही है.