Free songs
BREAKING
मथुरा : बांके बिहारी कॉरिडोर के विवाद के बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को मंदिर में भारी विरोध, सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने काले दुपट्टे पहन प्रदर्शन किया. भारी विरोध के चलते मंत्री शर्मा को दर्शन करने में दिक्कत के साथ ही बिना प्रसाद और पट्टा ओढ़ाने की रवायत को छोड़ वापस आना पड़ा. बांके बिहारी कॉरिडोर और न्यास गठन को लेकर गोस्वामियों और महिलाओं में विवाद बढ़ता जा रहा है. शनिवार को बांके बिहारी के दर्शन करने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मथुरा पहुंचे थे. उनके आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और विरोध के दौरान महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी के आरोप लगे हैं.
लखनऊ : राजधानी के इंदिरा नगर में 9 जुलाई को हुई सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी हरिश्चंद्र पांडेय के घर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. पुलिस के अनुसार आरोपी चिरकू के पास हनीमून पर जाने के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए किया था चोरी. 09 जुलाई को इंदिरानगर क्षेत्र के भूतनाथ मार्केट के पास राजकीय कॉलोनी में हरिशचंद्र पांडेय के घर में हुई थी. आरोपियों के पास से लूटी गई कान की बालियां बरामद. पकड़े गए आरोपियों में सीतापुर के पर्वतपुर संधना निवासी चिरकू और बरुहा बनौरा चौराहा जालालपुर का मोगली शामिल है.
लखनऊ : रविवार को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 08 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों का तबादला किया. यीडा के सीईओ रहे अरुणवीर सिंह का हटना काफी चर्चा में रहा. 30 जून को रिटायर हो रहे वर्तमान अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार की जगह आलोक कुमार को सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. तो राकेश कुमार सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस- से औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नियुक्त किया गया. इसके आलावा योगेश कुमार को सहकारी समितियों का प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक नियुक्त किया गया है. डॉ. हीरा लाल को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. अनामिका सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी तथा सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बनाया गया है. प्रतीक्षारत रहे भवानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव राजस्व विभाग नियुक्त किया गया है. सान्या छाबड़ा को मुख्य विकास अधिकारी हरदोई नियुक्त किया गया है तो ईशा प्रिया राज्य पर्यटन विकास निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह पीसीएस अफसर दीप्ति देव यादव लखनऊ मंडल में अपर आयुक्त नियुक्त, राज बहादुर प्रथम को अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखनऊ, जय प्रकाश और अजय कुमार राय को अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल, सहदेव कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गोरखपुर, दशरथ कुमार को उप संचालक चकबंदी, गोरखपुर, गजेंद्र कुमार को मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या, कल्पना जायसवाल को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बदायूं, रोशनी यादव को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), वागीश कुमार शुक्ला को अपर जिलाधिकारी ( वि. रा.) सोनभद्र, उपजिलाधिकारी गोंडा रहे भारत को अपर नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या, उपजिलाधिकारी अंकित कुमार व रमेश कुमार को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक, कुलदीप सिंह को नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर, और मनी अरोरा को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों, कानपुर के ह्रदय रोग संस्थान तथा जे के कैंसर इंस्टिट्यूट में इलाज की वयवस्था दुरुस्त की जायेगी. डिप्टी सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश. हर रोज मेडिकल कॉलेज का राउंड लगा कर प्राचार्य, व्यवस्थाओं को और पुख्ता करें.
लखनऊ : समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को बीजेपी और प्रदेश सरकार पर मुखर रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ सेटलमेंट पॉलिसी चल रही है. जो भी व्यापारी आवाज उठाएगा, उसके खिलाफ इतनी छापेमारी की जाएगी कि वह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सपा के लोग व्यापारियों की अधिकारियों से रक्षा के लिए काम करेंगे. 2027 के विधानसभा चुनाव में व्यापारी सपा के लोगों का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए एडवांस कमीशन की मांग हो रही है जिस तरह टैक्स सिस्टम लगाया गया है उससे व्यापारियों से ठगी की जा रही है. व्यापारियों को झूठे जीएसटी नोटिस भेजे जा रहे हैं.
लखनऊ : राजधानी के इंदिरा नगर में 9 जुलाई को हुई सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी हरिश्चंद्र पांडेय के घर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. पुलिस के अनुसार आरोपी चिरकू के पास हनीमून पर जाने के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए किया था चोरी. 09 जुलाई को इंदिरानगर क्षेत्र के भूतनाथ मार्केट के पास राजकीय कॉलोनी में हरिशचंद्र पांडेय के घर में हुई थी. आरोपियों के पास से लूटी गई कान की बालियां बरामद. पकड़े गए आरोपियों में सीतापुर के पर्वतपुर संधना निवासी चिरकू और बरुहा बनौरा चौराहा जालालपुर का मोगली शामिल है.
2025-07-19
Scroll To Top