लखनऊ : राजधानी के इंदिरा नगर में 9 जुलाई को हुई सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी हरिश्चंद्र पांडेय के घर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. पुलिस के अनुसार आरोपी चिरकू के पास हनीमून पर जाने के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए किया था चोरी. 09 जुलाई को इंदिरानगर क्षेत्र के भूतनाथ मार्केट के पास राजकीय कॉलोनी में हरिशचंद्र पांडेय के घर में हुई थी. आरोपियों के पास से लूटी गई कान की बालियां बरामद. पकड़े गए आरोपियों में सीतापुर के पर्वतपुर संधना निवासी चिरकू और बरुहा बनौरा चौराहा जालालपुर का मोगली शामिल है.