मथुरा : बांके बिहारी कॉरिडोर के विवाद के बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को मंदिर में भारी विरोध, सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने काले दुपट्टे पहन प्रदर्शन किया. भारी विरोध के चलते मंत्री शर्मा को दर्शन करने में दिक्कत के साथ ही बिना प्रसाद और पट्टा ओढ़ाने की रवायत को छोड़ वापस आना पड़ा. बांके बिहारी कॉरिडोर और न्यास गठन को लेकर गोस्वामियों और महिलाओं में विवाद बढ़ता जा रहा है. शनिवार को बांके बिहारी के दर्शन करने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मथुरा पहुंचे थे. उनके आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और विरोध के दौरान महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी के आरोप लगे हैं.