लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के बयान कि यह बिजली विभाग है कोई बनिया की दूकान नहीं, से नाराज वणिक समाज ने किया बर्खास्तगी की मांग. उर्जा मंत्री द्वारा वैश्य समाज पर की गई टिप्पणी से नाराज समाज के व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उर्जा मंत्री का बयान पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को कमजोर करने वाला है. बताते चलें कि ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि “यह कोई बनिया की दुकान नहीं, जो पैसा ले लो सामान नहीं दो”.