लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में किये जा रहे स्कूलों के मर्जर को लाकर सरकार पर हमलावर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कार्यकर्ताओं और सेवानिवृत्त शिक्षकों से “पीडीए पाठशाला” चलाकर स्कूल से बेदखल हुए बच्चों को पढ़ाकर उनका भविष्य संवारने का की बात कही थी. इसी क्रम में अमेठी जिले के भादर ब्लाक के इस्माईलपुर के रायपुर गाँव में सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में एक पेड़ के नीचे “पीडीए की पाठशाला” लगायी गयी. जहाँ आसपास के गाँव के बच्चों को एकत्र कर पढ़ाया गया.