गोरखपुर : पूर्व में हुए नियुक्ति प्रकरण में गड़बड़ी के सिलसिले में सीबीआई ने RRB के पूर्व चेयरमैन व 2 रेलकर्मियों के आवास पर छापा मारा. मौके पर मिले घरवालों से सीबीआई की टीम ने पूछताछ कर जरूरी प्रपत्र लिए. जानकारी के मुताबिक़ मॉडर्न कोच फैक्टरी, रायबरेली में फर्जी तरीके से बेटों की नियुक्ति कराने के संबंध में ये छापा मारा गया है.