कानपुर : कानपुर जेल से हत्यारोपी बंदी फरार होने के बाद जेलर मनीष कुमार समेत चार जेलकर्मियों को निलंबित कर मामले की जांच रिपोर्ट तलब की गई है. डीजी जेल पीसी मीणा ने निलंबित किया तो इस प्रकरण की जांच कानपुर रेंज के डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता ने तलब किया है. शुक्रवार को जिला कारागार कानपुर से हत्या आरोपी कैदी असरुद्दीन फरार हो गया था.