लखनऊ : राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में चौथे चरण में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आमंत्रित आवेदन में तीसरे चरण की चयन सूची के आधार पर 07 अगस्त तक प्रवेश की कार्यवाही हुई पूरी. तीसरे चरण में चयन और चयन के बाद प्रवेश न पाने वाले अभ्यर्थी 11 से 15 अगस्त रात 12 बजे तक वेबसाइट www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में शासन स्तर से सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने संस्थान में व्यवसायवार खाली सीटों की जानकारी सूचना पट पर प्रदर्शित करें, ताकि अभ्यर्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प भर सकें.