लखनऊ : सुभासपा प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार, कहा कि अगर समाजवादी पार्टी को वाकई एबीसीडी आती, तो आज उनकी पार्टी सत्ता से बाहर न होती. सत्ता में रहते हुए जिस ‘एबीसीडी’ को अपनाया, उसने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी. उन्होंने कहा कि ‘ए’ से अराजकता, ‘बी’ से भ्रष्टाचार, ‘सी’ से चोर और ‘डी’ से दलाली ही सपा शासन की असल पहचान थी. तब सरकारी स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि नकल माफिया और भर्ती घोटालों के लिए कुख्यात थे. टूटी हुई दीवारें, गिरती हुई छतें, गंदे टॉयलेट और घटती बच्चों की संख्या, यही उस समय की शिक्षा व्यवस्था का असली चेहरा था. गौरतलब है कि अखिलेश ने स्कूलों के विलय सहित सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाए थे.