गाजियाबाद : सोशल मीडिया “X” पर सर तन से जुदा करने की मिल रही धमकी से क्षुब्ध दूरदर्शन में सीनियर एडवाइजर एडिटर अशोक श्रीवास्तव ने लिंक रोड थाने में धमकी देने वाले के खिलाफ दर्ज कराई FIR. अशोक ने “उदयपुर फाइल्स फिल्म” पर रोक लगने को लेकर एक्स पर डाली थी पोस्ट. अशोक ने धमकी देने वाले की प्रोफाईल चेक कर कहा कि धमकी देने वाले के तार एक पोलिटिकल पार्टी से जुड़े हैं. फ़िलहाल पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में जुटी.