नोएडा : नोएडा में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इसबार बारिश बनी भद्रा, त्योहार का मजा हुआ किरकिरा. शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की सड़कों पर जलभराव और जाम की रही स्थिति. बारिश से वाहनों के पहिये जाम, अंडरपासों में भरे पानी ने रक्षाबंधन पर भाइयों तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करायी. रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री बस सेवा भी पटरी से उतरी रही. बहनों ने हाथ में मिठाई और राखी लेकर रोडवेज बसों का किया घंटों इंतजार.