लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण को लेकर आंदोलनरत अभियंता संघ का बड़ा आरोप, कहा की एक बड़े बिजली घोटाले को अंजाम देने के लिए कुछ ब्यूरोक्रेट्स, पॉलिटिशियन और कॉर्पोरेट घरानों के साथ मिलकर फर्जी आंकड़ों के आधार पर विभाग की सरकारी संपत्तियों को कौड़ियों के भाव पूँजीपतियों को बेच देना चाह रहे हैं. लेकिन संघर्षरत बिजली कर्मी प्रदेश के गरीब उपभोक्ता, किसानों, छात्रों के साथ मिलकर किसी भी कीमत पर बिजली का निजीकरण नहीं होने देंगे.