लखनऊ : बिजली उपभ्कता परिषद् के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में 11 अगस्त तक 33 लाख 51971 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे. जिसमें बिना उपभोक्ताओं की अनुमति के ही 3 लाख 34561 स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में किया गया कन्वर्ट, जोकि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47 (5) का खुला उल्लंघन है. आयोग तत्काल शुरू करें करवाई.