दिल्ली : भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के विभिन्न कैडर के कई अधिकारियों के नाम नए पदों के लिए दिए गए हैं. इनमें शामिल नाम हैं, नानु भसीन, एडीजी, पीआईबी, दिल्ली, नागेंद्र स्वामी, एडीजी, पीआईबी, दिल्ली, देवप्रीत सिंह, एडीजी, एआईआर न्यूज, दिल्ली आरएनयू, एआईआर, चंडीगढ़ में ऋण आधार पर काम करने के लिए सुश्री सरस्वती कवैलेकर, उप निदेशक, डीडी समाचार, दिल्ली, एक धनसाकरन, ईडी, डीडी न्यूज, दिल्ली, आर के रैना, डीडी न्यूज, दिल्ली, धर्मेशती, ईडी, डीडी न्यूज, दिल्ली, सौरभ सिंह, पीआईबी, दिल्ली, अंशुमन मिश्रा, पीआईबी, दिल्ली, अखिलेश कुमार शर्मा, पीआईबी, दिल्ली और मनीषा एच प्रकाश, पीआईबी, दिल्ली.