लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने किया आईएएस अफसरों का तबादला. आईएएस अफसर पुलकित खरे ACEO नोएडा प्रतीक्षारत हुए तो सुनील कुमार सिंह विशेष सचिव आवास को ACEO ग्रेटर नोएडा बनाया गया. सुखलाल भारती का विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा का तबादला निरस्त किया गया और वह अब विशेष सचिव APC शाखा में बने रहेंगे. इसके अलावा आईएएस अभिषेक कुमार ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जालौन को मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ और अजय कुमार गौतम ज्वाईंट मजिस्ट्रेट कानपुर को मुख्य विकास अधिकारी इटावा बनाया गया.