लखनऊ : राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) में वर्षों से जमे परियोजना अधिकारियों में होगा बदलाव. अब प्रतिनियुक्ति के आधार पर नए सिरे से की जायेगी भर्ती. इसके लिए 15 सितम्बर तक किया जा सकेगा आवेदन. प्रतिनियुक्ति के आधार पर रखे जाने इन अफसरों का मकसद केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ जमीं पर उतारना है.