लखनऊ : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 251 संविदा बिजलीकर्मी अफसरों के घरों में कर रहे काम. मिली जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पवार कारपोरेशन आशीष गोयल ने अधिकारियों व एजेंसी को किया तलब. हर माह 25.10 लाख रुपये का वेतन बिजली विभाग से हो रहा जारी. संविदा संघ ने अध्यक्ष को सौंपी कर्मियों की सूची. कुशल-अकुशल दिखाकर उपकेंद्रों पर तैनाती दर्शाई गई. JE, SDO, AE, EE, SE व मुख्य अभियंताओं के घरों में दे रहे सेवा.