लखनऊ : यूपी में कुम्हारों के लिए टूलकिट खरीद में उद्योग एवं उद्यम विभाग के अफसरों ने फिर से किया खेल. प्रतिस्पर्धा सीमित और निविदा प्रक्रिया पारदर्शी नहीं. सरकार से ज्यादा सरकारी अफसरों का निजी हित सर्वोपरि. इसी वजह से बीते वित्तीय वर्ष में टूलकिट की नहीं हो सकी थी खरीद. शासनादेश में जेम पोर्टल पर होने वाली सभी निविदाओं में रेट कांट्रेक्ट (आरए) अनिवार्य, इसके विरुद्ध विभाग की निविदा में इसे “नानआरए” किया गया.