वाराणसी : काशी में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने के दृष्टिगत महाशिवरात्रि पर दो दिन के लिए विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल. माघ मेले का पलट प्रवाह काशी में लगातार बना हुआ है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार को ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा का दर्शन और पूजन कर लिया. 15 और 16 फरवरी को किसी तरह की कोई बुकिंग नहीं होगी. इन तिथियों के लिए जारी किए गए सभी ऑनलाइन टिकट रद्द माने जाएंगे.