लखनऊ : पश्चिमी यूपी में तैनात रहे एक पूर्व जिलाधिकारी के कारनामे अब चर्चा में, आगरा एक्सप्रेसवे की जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को एक गाँव के कई किसानों को किया था डबल भुगतान, ऐसे में जिन किसानों को मुआवजा दुबारा नहीं मिला उन्होंने ली है सुप्रीम कोर्ट की शरण, ये जनाब अब योगी की सरकार में भी एक अहम् विभाग के कर्ताधर्ता हैं, मसला गंभीर है इसलिए इन पूर्व जिलाधिकारी के इस कारनामे की फाईल एक विभाग के प्रमुख सचिव ने दबा रखी है.
Loading...