दिल्ली : 1 9 87 बैच के करीब 23 आईपीएस अधिकारियों को भारत सरकार में एडीजी के रैंक के लिए इम्पैनल किया जा सकता है. इनमें फिलहाल उत्तर प्रदेश में 1987 बैच के कुल 7 आईपीएस अधिकारी हैं. इन अधिकारियों में मुकुल गोयल भारत सरकार में एडीजी बीएसएफ हैं, राजेन्द्र पाल सिंह अभी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस यूपी आये हैं, वीरेंद्र कुमार डीजी सीबीसीआईडी हैं, भावेश कुमार सिंह डीजी इंटेलिजेंस, बिश्वजीत महापात्रा डीजी एसीओ, गोपाल लाल मीना एडीजी स्पेशल एन्क्वायरी और दुली लुकारत्नम हैं.