#फिलहाल यूपी कैडर के 1977 से 2011 के बीच के 63 आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर.
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी हमेशा से ग्लैमर और रूतबा पसंद रहे हैं और इसके लिए वे सूबे से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक परिक्रमा करते रहते हैं. लेकिन इसके विपरीत महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी अपना ग्लैमर और रूतबा मायानगरी मुंबई में ही समझते हैं. इसके विपरीत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर यूपी कैडर के 63 आईएएस अधिकारी तैनात हैं. जानकारी के अनुसार वर्तमान में यूपी कैडर के 1977 से 2011 के बीच के 63 आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इस सूची में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव और 19 सचिव शामिल हैं.
महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कम दिलचस्पी रखते हैं वे दिल्ली की तुलना में वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. शायद यही वजह है कि वर्तमान में केवल 7 महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं जबकि जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में 25 आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति का कोटा है.