दिल्ली : छह आईआरएस-आईटी अधिकारियों को सीसीआईटी ग्रेड में पदोन्नत किया गया. आयकर कैडर की भारतीय राजस्व सेवा के छह अधिकारी आयकर के मुख्य आयुक्त (सीसीआईटी) के ग्रेड में पदोन्नत किए गए हैं. पदोन्नति पाए ये अधिकारी हैं, रघुबीर शरण उपाध्याय, सतबीर सिंह, अमित जैन, अनुजा सारंगी, हेमंत कुमार सारंगी और काना राम मेघवाल.