दिल्ली : मध्य प्रदेश कैडर के 1988 बैच आईएएस अधिकारी शैलेन्द्र सिंह और रविंदर को भारत में व्यवसाय करने की प्रक्रिया को आसान करने (Ease of Doing Business in India) के लिए सम्मानित किया. शैलेंद्र सिंह, एएस और रविंदर, जेएस, डीआईपीपी (भारत सरकार) को सिविल सेवा दिवस पर भारत में व्यवसाय करने की आसानी के पहल के लिए सम्मानित किया गया.