दिल्ली : कौन बनगा अध्यक्ष रेलवे बोर्ड? फिलहाल इस बात को लेकर चर्चा गर्म है. आधुनिक कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल, रायबरेली इस पद के लिए एक और शीर्ष दावेदार हो चुके हैं. अग्रवाल भारतीय रेलवे सेवा मैकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के 1980 बैच के है और श्री अग्रवाल के पास भारतीय रेलवे के विभिन्न पदों में काम करने के कारण विभिन्न अनुभव भी हैं.