दिल्ली : श्रीमती रुची घनश्याम ब्रिटेन में भारत के अगले उच्चायुक्त होंगे. श्रीमती घनश्याम वर्तमान में एमईए मुख्यालय में सचिव के पद पर तैनात हैं और उनके जल्द ही असाइनमेंट लेने की उम्मीद है. वह 1982 बैच के एक भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है. Loading... 2018-08-29 Rajesh Tiwari