दिल्ली : सीएसएस के कैडर पुनर्गठन पर एक समिति की रिपोर्ट के बाद, सरकार ने डीएस के ग्रेड में 150 पद, यूएस के ग्रेड में 232 पद और सीएसएस में अनुभाग अधिकारी के ग्रेड में 463 पदों का निर्माण करने का निर्णय लिया है. इन पदों के निर्माण से उत्पन्न रिक्तियों को 2018 की चयन सूची में शामिल किया जाएगा। इन पदों का परिचालन 11 सितंबर, 2018 को प्रभावी होगा.