लखनऊ : हमीरपुर की घटना को लेकर नाराज सीएम योगी ने हमीरपुर के DM राजेन्द्र प्रताप पांडेय को हटाकर वेटिंग में डाल दिया है. इसके पहले शुक्रवार को ही योगी ने कप्तान को हटाया था. मुख्यमंत्री ने 2006 बैच के IAS अफ़सर अभिषेक प्रकाश को हमीरपुर का DM बनाया है. IAS अभिषेक प्रकाश काफी दिनों बाद जिले में लौटे, इसके पहले वे बरेली और लखीमपुर खीरी के DM रह चुके है. फिलहाल अभिषेक विशेष सचिव होम की जिम्मेदारी सभाल रहे थे.