दिल्ली : देश में विभिन्न कैडर और बैच के 22 आईएएस अधिकारी दिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश कैडर के 5 अफसर राजीव कपूर, राज मणि यादव, सत्येंद्र सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव और रवींद्र एम गोंडबोले का नाम भी शामिल है. इसके अलावा दिसम्बर में रिटायर होने वाले अफसर हैं :- एजीएमयूटी कैडर के आर. के. मिश्रा. असम-मेघालय कैडर के अमलान बरुआ, हरियाणा के रूप राम जोवेल, डॉ भारती शिवस्वामी सिहाग और डॉ अरुण कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश के, झारखंड के श्रवण साई, केरल के के. वी. मोहन कुमार, एमपी के एम मोहन राव, सुनील पोरवाल, महाराष्ट्र की सुश्री मालिनी वी शंकर, मणिपुर का अमीज़ लुइखम, ओडिशा के विपिन कुमार सक्सेना, पंजाब के देवा पंपपति रेड्डी, तमिलनाडु के अंबुज शर्मा, अमर नाथ मल्लिक, मृगांका शेखर कर पश्चिम बंगाल.