लखनऊ : गुरूवार से आईएएस वीक की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करेंगे. आईएएस वीक का समापन 3 फरवरी को होगा. आईएएस वीक के दौरान राजधानी लखनऊ में प्रदेश भर के आईएएस अफसरों का जमावड़ा रहेगा. 1 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलक हाल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. फिर अपने आवास पर आईएएस अफसरों को दोपहर का भोजन करायेंगे. शाम को सीएसआई में एसोसिएशन की एजीएम होगी और कैडर की समस्याओं पर चर्चा के बाद एजीएम में एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा और रात्रि भोज राज भवन में होगा. फिर 3 फरवरी को अंतिम दिन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इसमें आईएएस इलेवन की तरफ से कप्तान मुख्य सचिव अनूप पांडे और आईपीएस के कप्तान डीजीपी ओपी सिंह होंगे.