लखनऊ : वित्त विभाग द्वारा बढ़े डीए का आदेश पास कर शासन के अफसरों को दिए जाने और कर्मचारियों की फाईल को दबाये जाने की खबर चलने के बाद मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आया और उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की. सीएम की नाराजगी और निर्देश के बाद बढ़े डीए का आदेश कर्मचारियों के लिए आज रविवार को भी जारी किया जा सकता है. इस भेदभाव पूर्ण अफसरों की कार्यप्रणाली से नाराज सीएम ने उनको फटकार भी लगाई संज्ञान लेते हुए वित्त विभाग के अफसरों को तलब कर तत्काल भुगतान जारी करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री की सख्ती का आलम यह था कि वित्त विभाग रविवार को ही खोला गया और डीए भुगतान संबंधी प्रस्ताव पर सीएम की सहमति ली गई. अब चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद इसको जारी करने की तैयारी है, पूर्व में भी चुनाव आयोग द्वारा इस तरह की संस्तुतियों की जाती रही हैं.