लखनऊ : हाईकोर्ट आज कल UP के अफ़सरो से बेहद नाराज़ है और रोज किसी न किसी को अवमानना की नोटिस दे रहा है, फिलहाल लखनऊ के डीएम सहित 3 प्रमुख सचिव को हाईकोर्ट ने अवमानना का नोटिस दिया, हाईकोर्ट ने अदालत के आदेशों की अवमानना पर सज़ा देने की बात कही, प्रमुख सचिव होम अरविन्द कुमार को अवमानना का नोटिस, प्रमुख सचिव सिचाई टी वेंकटेश को अवमानना का नोटिस, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रहे जयंत नार्लीकर को अवमानना का नोटिस, 2 IAS अफ़सरो को सुनवाई के लिए 6 मई को बुलाया गया है जबकि 2 IAS अफ़सरो को 7 मई को सुनवाई के लिए बुलाया गया.