लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में गुरुवार को 3 बदलाव किए गए, उत्पादन निगम के एमडी पद से हटाकर कमिश्नर गोरखपुर बनाये और फिर स्टडी लीव पर एक वर्ष के अध्य्यन अवकाश की लीव लेने के बाद अमित गुप्ता को अब सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग बनाया गया है, अमित गुप्ता मई माह में 1 वर्ष के लिए अध्य्यन अवकाश पर जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन हिमांशु कुमार और विशेष सचिव रेशम विकास नरेंद्र सिंह पटेल को लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है।