दिल्ली : अपने दृढ़ निश्चय और कर्मठता के लिए जाने जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल से अमित शाह की तुलना सियासी हलकों की जानी लगी है. सियासी हलकों में चर्चा है कि क्या अमित शाह इस सदी में सरदार पटेल के नए अवतार साबित होंगे. सरदार पटेल और अमित शाह के बीच तमाम तरह की समानताओं की तुलना करते हुए यह कयास लगाये जा रहे हैं. अब देश के लोग अमित शाह के कार्यों का इंतजार कर रहे हैं कि क्या शाह अपने कार्यों से सरदार पटेल को भी पीछे छोड़ देंगे?