दिल्ली : 2012 बैच के एजीएमयूटी कैडर के युवा आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन जोकि वर्तमान में दादरा और नगर हवेली प्रशासन में बिजली, शहरी विकास और कृषि विभागों के सचिव के रूप में प्रभारी हैं, ने सेवा से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 21 अगस्त को गृह सचिव को लिखे पत्र में कन्नन ने कहा है कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त होने की इच्छा रखते हैं. कन्नन गोपीनाथन ने कहा, “मैं अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहता हूं, मैं इस विश्वास से जुड़ा था कि मैं दूसरों को आवाज दे सकता हूं, लेकिन यहां मैं अपनी आवाज का उपयोग करने में असमर्थ हूं. मेरा इस्तीफा मुझे अपनी अभिव्यक्ति की आजादी वापस दिलाएगा.” इस आईएएस अधिकारी ने सितंबर 2018 में केरल बाढ़ के दौरान अपने निस्वार्थ काम के लिए सुर्खियां बटोरीं थीं.