लखनऊ : DHFL- PF मामला अपडेट..बिजली कर्मचारियों के PF की रकम DHFL में जमा कराये जाने के मामले में योगी सरकार की सकारात्मक पहल की उम्मीद जगी, मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक में पीएफ की धनराशि वापस दिलाने पर बनी सहमति बनने की खबर, बिजली कर्मियों की रकम दिलाने के लिए सरकार दे सकती है UPPCL को लोन, रकम वापसी के लिए सरकार जारी कर सकती है गारंटी का आदेश.