दिल्ली : सूत्रों के अनुसार, संभवत: दिसंबर में भारत सरकार में सचिवों में फेरबदल होने की संभावना है. संसद सत्र चलने के बाद लगभग एक दर्जन सचिवों के फेरबदल की संभावना है. वर्तमान में, व्यय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, PMO, NITI Aayog और सचिव (सुरक्षा) के पद पर सचिवों के पद रिक्त हैं.