अयोध्या : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अयोध्या दौरा आज, सुबह 9:40 पर पहुंचेगी अयोध्या एयरपोर्ट, अयोध्या एयरपोर्ट से जाएंगी अयोध्या रामनगरी करेंगी रामलला का दर्शन, हनुमानगढ़ी कनक भवन भी करेंगी पूजा-अर्चना, गुप्तार घाट के मरी माता मंदिर में भी करेंगी पूजा अर्चना,1:00 बजे से 2:00 बजे तक सर्किट हाउस में समय आरक्षित, 2.05 पर अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगी रवाना.