ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण ने एक अहम फैसले के तहत जेपी स्पोर्ट सिटी की परियोजना को किया रद्द, जेपी पर लगभग 350 सौ करोड़ का बकाया, तमाम नोटिस के बाद भी नही मिला पैसा, 965 हेक्टयर स्पोर्ट सिटी का आवंटन रद्द किया गया, इसी स्पोर्ट सिटी में हो चुकी फॉर्मूला वन रेस,अब तक की सबसे बड़ी परियोजना थी स्पोर्ट सिटी,यमुना प्राधिकरण की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही,अपने कब्ज़े में पूरी स्पोर्ट सिटी लेगा यमुना प्राधिकरण.