लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत घूसखोरी पर लगाम लगाने हेतु यूपी के विजिलेंस विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया, निदेशक यूपी सतर्कता अधिष्ठान पीवी रामा शास्त्री ने विजिलेंस विभाग की रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन का किया शुभारंभ, यूपी सतर्कता अधिष्ठान की ओर से रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन का शुभारंभ, किसी लोक सेवक के रिश्वत मांगने पर हेल्पलाइन पर हो सकेगी शिकायत, कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन पर सीधे कॉल कर दर्ज करा सकता है शिकायत, इस हेल्पलाइन नम्बर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकेंगे शिकायत, 9454401866 नंबर पर रिश्वत लेने के खिलाफ कर सकेंगे शिकायत, हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों का परीक्षण कर तत्काल होगी कार्यवाही.