लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर राज्य सभा के लिए नामांकन के बाद बुधवार को दिनभर सियासी नाटक का दौर जारी रहा. सपा-बसपा के पक्षों की दलीलों के बाद आखिरकार देर शाम निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने सपा समर्थित प्रकाश बजाज का नामांकन रद्द कर दिया. और बसपा उम्मीदवार रामजी गौतम के नामांकन पर आपत्तियों को खारिज कर दिया जिसके बाद राज्यसभा चुनाव में सभी दस सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया. अब 2 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. ऐसे में यदि कोई नाम वापसी नहीं होती है तो जिसकी संभावना शून्य है, के बाद सोमवार को निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी और निर्विरोध रूप से भाजपा के हरदीप पुरी, अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी बृजलाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा तो सपा से रामगोपाल यादव, बसपा से रामजी गौतम को विजयी माना जाएगा.