लखनऊ : योगी सरकार सोमवार को अपना पांचवां बजट पेश करेगी. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले किसानों, युवाओं, महिलाओं व श्रमिकों के साथ सभी वर्गों को साधने का यह आखिरी मौका होगा. बजट 5.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है. फिलहाल बजट पर कोविड-19 महामारी का दबाव और लंबे किसान आंदोलन का भी असर होने की उम्मीद. इसके अलावा युवाओं को लैपटाप व किसानों को ब्याजमुक्त फसली ऋण जैसे बड़े बजट खर्च वाले कई चुनावी वादे अभी भी अधूरे, चुनाव में सर्वाधिक अहम भूमिका निभाने वाले इस वर्ग की उम्मीदों को सरकार लगा सकती है पंख.