लखनऊ : शहरी निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी भारतीय जनता पार्टी इसबार के चुनाव में और मजबूती से अल्दने और उम्दा प्रदर्शन की तैयारी में लग चुकी है. इसके लिए प्रदेश के नवनियुक्त पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह निगम वाले क्षेत्रों से शुरुआत कर समूचे प्रदेश का मंथन शुरू करेंगे. बताते चलें कि पिछली बार हुए 16 नगर निगमों के चुनाव में भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. इस बार शाहजहांपुर के शामिल होने से निगमों की संख्या 17 हो गई है. इस बार प्रदेश नेतृत्व ने सूबे के सभी नगर निगमों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है.