दिल्ली : अयोध्या में रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने को लेकर भव्य तैयारी में विश्व हिन्दू परिषद्. अक्टूबर से लेकर फरवरी तक देशभर में होंगे कार्यक्रम, 30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बजरंग दल की शौर्य यात्रा. 1 महीने तक बड़े-बड़े साधु संत पदयात्रा और सभाएं करेंगे. जगह जगह भव्य दीपोत्सव का कराया जाएगा आयोजन. देशभर के लोगों को रामलला के दर्शन कराने की योजना.