दिल्ली : भारत सरकार की संयुक्त सचिव के रूप में भारतीय राजस्व सेवा (सी एंड सीई) के 1989 बैच के कुल 14 अफसरों को सूचीबद्ध किया गया है. सूचीबद्ध किये गए इन अधिकारियों सुरजीत भुजबुल, संजय कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, अरुणा नारायण गुप्ता, मोहन कुमार सिंह, श्रीनिवास मुत्ति टाटा, सीमा जेरे बिष्ट, डी कृष्णा श्रीनिवास, आशीष वर्मा, जेन करुण नाथनील, गियगोंगिडिन पानमेई, रेणू के जगदेव, आर भाग्य देवी और बिजयोग कुमार कार को भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए चुना गया है.