बरेली : जानकारी के मुताबिक यूपी के बरेली जिले में एक साल के अन्दर 11 महिलाओं की हत्या करने वाला पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस जल्द करेगी खुलासा. बेली के मीरगंज सर्किल के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में एक साल के अन्दर एक ही तरीके (साड़ी या दुपट्टे से गला घोंटकर) से हुई थी हत्या. इनमें 03 अन्य महिलाओं की हत्या के आलावा गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा की धानवती, सेवा ज्वालापुर की वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा व शाही के खरसैनी की दुलारी देवी की हुई थी हत्या.